फोटो के पीछे ब्लर बैकग्राउंड को bokeh इफेक्ट कहते हैं. ये इफेक्ट फोटो में चार चांद लगा देता है. ये इफेक्ट ज़्यादातर महंगे फोन में ही आता है. इसलिए जब भी हम फोन खरीदते हैं तब कैमरा को ज़रूर ध्यान में रखते हैं ताकि हम बेहतरीन फोन फोटोग्राफी कर सके. हर फोन में ये इफेक्ट ना होने से बहुत परेशानी होती है, मगर एक ऐसा तरीका है जिससे इस बुके इफेक्ट को खुद ही बनाया जा सकता है. यानी कि फोटो के पीछे ब्लर बैकग्राउंड आप खुद ही बना सकते हैं.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2DffL29
No comments:
Post a Comment