Wednesday, November 17, 2021

गूगल फॉर इंडिया 2021 इवेंट आज, कहां देखें और क्या होगा इसमें खास, जानिए

गूगल फॉर इंडिया 2021 (Google for India 2021) इवेंट आज 18 नवंबर को होने वाला है. यह एक वर्चुअल इवेंट होगा. पिछले साल की तरह ही इस साल भी गूगल के इस इवेंट के 7वें एडिशन को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस इवेंट में गूगल अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए गए नए फीचर्स और सर्विसेस को पेश कर सकती है. इवेंट में कंपनी कई नई घोषणाएं करेगी, जिसमें नए लॉन्च, अपडेट और कोलैबरेशन शामिल होंगे. गूगल फॉर इंडिया इवेंट 2021 की शुरुआत आज सुबह 10 बजे से हो जाएगी. इस इवेंट को YouTube चैनल, आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3FqqgM3

No comments:

Post a Comment