Tuesday, November 16, 2021

2022 में 64 स्मार्टफोन्स और टैब्स लाएगा सैमसंग, किसमें होगी कौन-सी चिप? जानिए

सैमसंग 2022 में कुल 64 स्मार्टफोन और टैबलेट्स के मॉडल लॉन्च करने वाला है. इनमें से कई स्मार्टफोन्स के बारे में आप सुन चुके होंगे. इलेक् (Elec) की एक ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सैमसंग 2022 के अपने सभी स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में कौन-से चिपसेट का इस्तेमाल करने वाला है. इनमें से सबसे ज्यादा 31 मॉडल्स में क्वालकॉम (Qualcomm) चिपसेट का इस्तेमाल होने वाला है. 20 स्मार्टफोन एक्सिनोस (Exynos SoCs) के साथ लाए जाने वाले हैं. 14 स्मार्टफोन मॉडल्स में मीडियाटेक (MediaTek) चिपसेट्स का इस्तेमाल होने वाला है. UNISOC पर तीन मॉडल लाए जाएंगे.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3oAdAvt

No comments:

Post a Comment