टेस्ला इंडिया (Tesla India) ने नोएडा बेस्ड एक स्टार्टअप से थोक में 'मैजिक बॉक्स स्मार्ट इन्वर्टर' खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है. इन इन्वर्टर्स को इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) चार्जिंग स्टेशन्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. भारत में टेस्ला द्वारा अपनी कारों को लॉन्च करने से पहले यह इस तरह की पहली बड़ी डील है. ये इन्वर्टर 15 साल की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं और साथ ही 5 साल की रेप्लेसमेंट गारंटी भी दी गई है. मैजिक बॉक्स इन्वर्टर 25 हजार रुपये से शुरू होता है और तीन मॉडल्स - 1KW, 2KW और 3KW यूनिट्स में आता है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3DsWgPg
No comments:
Post a Comment