गूगल क्रोम (Google Chrome) ने अपने नए अपडेट में कुछ नए फीचर जोड़े हैं. एक फीचर कॉस्मेटिक इफेक्ट के लिए है और दो फीचर रूटीन कार्यों को आसान करने के लिए दिए गए हैं. ये फीचर्स हालांकि धीरे-धीरे रोलआउट किए जा रहे थे, तो कुछ यूजर इन्हें पहले से ही इस्तेमाल कर पा रहे थे, परंतु अब ये फीचर सभी के लिए रोलआउट कर दिए गए हैं. Google Chrome के लेटेस्ट वर्जन 96.0.4664.45 में इन फीचर्स को देखा जा सकता है. कई सारे टैब्स में से किसी खास टैब को ढूंढना हो तो गूगल क्रोम के सर्च टैब फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3qZPltw
No comments:
Post a Comment