मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) कथित तौर पर इस साल के अंत तक अपने मैसेजिंग ऐप थ्रेड्स (Threads) को बंद कर रहा है. थ्रेड्स Snapchat जैसी ही एक अलग ऐप है, जिसे कि 2019 में लॉन्च किया गया था. इस अपडेट के साथ ही इंस्टाग्राम अपने थ्रेड्स के यूजर्स को ओरिजिनल Instagram ऐप पर आने के लिए कहेगा. TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसारा, इंस्टाग्राम मौजूदा थ्रेड्स यूजर्स को 23 नवंबर से इन-ऐप नोटिस के जरिए ओरिजिनल Instagram ऐप पर आने को कहेगा.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3HAG3di
No comments:
Post a Comment