Wednesday, November 24, 2021

कभी न डाउनलोड करें WhatsApp के ये नकली वर्जन! हमेशा के लिए बैन हो सकता है अकाउंट

कई थर्ड-पार्टी डेवलपर्स वॉट्सऐप के मॉडिफाइड लेकर आते हैं. इनमें उन फीचर्स को ऐड किया गया है, जो वॉट्सऐप में नहीं हैं. ऐसा ही एक संशोधित ऐप है डेल्टा लैब्स स्टूडियो द्वारा वॉट्सऐप डेल्टा या जीबी वॉट्सऐप डेल्टा. ये ऐप देखने में मज़ेदार हो सकते हैं, लेकिन ये ध्यान रखना चाहिए कि वॉट्सऐप अपने ऐप के मॉडिफ़ाइड वर्जन की परमिशन नहीं देता, और अगर यूज़र इन मोडिफ़ाइड वर्जन को डाउनलोड करने के दोषी पाए जाते हैं, तो उनके अकाउंट स्थायी रूप से प्रतिबंधित भी किए जा सकते है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3DRFRE8

No comments:

Post a Comment