Thursday, October 28, 2021

हर तरफ मेटावर्स शब्द की चर्चा, मगर ये है क्या और आपके किस काम का?

सोशल मीडिया से आगे वर्चुअल रियलिटी तक अपनी पहुंच बढ़ाने की बात कहकर फेसबुक (Facebook) ने अपना नाम अब मेटा (Meta) कर लिया है. हर जगह मेटावर्स (Metaverse) शब्द पढ़ने और सुनने को मिल रहा है. लेकिन ये मेटावर्स है क्या? मेटावर्स दरअसल एक वर्चुअल इन्वायरमेंट (Virtual Environment) है, जिसमें आप सिर्फ स्क्रीन पर देखने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि आप इस इन्वायरमेंट में अंदर तक जाकर इसे फील कर पाएंगे. वर्चुअल रियलिटी हैडसेट्स (Virtual Reality Headsets), आर्ग्यूमेंटेड रियलिटी ग्लासेज़ (Augmented Reality Glasses), स्मार्टफोन्स और अन्य उपकरणों के माध्यम से ऐसा संभव है.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3vT4XiG

No comments:

Post a Comment