Wednesday, November 17, 2021

फोन चार्जिंग में क्रांति लाने की तैयारी में Oppo, Realme और OnePlus! 125W होगी आम बात

ओप्पो (Oppo), रियलमी (Realme) और वनप्लस (OnePlus) हमेशा से ही अपने कस्टमर्स के लिए कुछ नया करती रही हैं. यह तीनों कंपनियां बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) की सब्सिडियरी कंपनी हैं. इन्हीं तीनों कंपनियों ने सबसे पहले 65 वाट फास्ट चार्जिंग आम लोगों के लिए दी. अब तो यह कंपनियां अपने मिडरेंज स्मार्टफोंस पर भी 65 वाट फास्ट चार्जिंग दे रही हैं. अब इन कंपनियों ने फैसला किया है कि फास्ट चार्जिंग रेंज में लोअस्ट (न्यूनतम) स्टैंडर्ड वाला चार्जर 65 वाट का रहेगा और प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए आमतौर पर 100 वाट फास्ट चार्जर दिया जाएगा.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3HuZpAr

No comments:

Post a Comment