मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप विंडोज (Windows) 10 और 11 यूजर्स के लिए नया यूजर इंटरफेस (UI) लॉन्च कर चुका है. इसके वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. सबसे पहले इसे Aggiornamenti Lumia ने स्पॉट किया. नया वर्जन यूनिवर्सिल विंडो प्लेटफॉर्म (Universal Windows Platform) आधारित है. कंप्यूटर पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के अलावा यदि आप इसके वेब-बेस्ड वर्जन भी डाउनलोड करते हैं तो ये बहुत जल्दी लॉन्च होगा. विंडोज़ ऐप के अतिरिक्त macOS के लिए भी वॉट्सऐप एक ऐप डेवलप कर रहा है, जिसे कि जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3DIdI2p
No comments:
Post a Comment