Thursday, November 18, 2021

गूगल का धमाका: टिकटॉक जैसा YouTube Shorts ऐप अलग से लॉन्च

गूगल ने आज अपने गूगल फॉर इंडिया (Google For India) इवेंट में यू-ट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) के लिए अलग से ऐप लॉन्च की है. यह टिकटॉक जैसी ही ऐप है. अभी तक यूजर केवल यू-ट्यूब की मेन ऐप में ही छोटे वीडियोज़ एंजॉय कर सकते थे. अब अलग से ऐप पर यूजर्स छोटे वीडियो शूट करके शेयर कर सकते हैं. यहां वीडियो की अधिकतम समय सीमा 60 सेकेंड है. इसके अवाला यह घोषणा भी की गई है कि कंपनी भारत में एक ऐसा फीचर लाएगी, जिसमें यूजर सर्च की हुई जानकारी को ऊंची आवाज और 5 भाषाओं में सुन पाएंगे.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3nrJAmb

No comments:

Post a Comment