Tuesday, October 26, 2021

चेतावनी: iPhone यूजर कब क्या करते हैं, सब जानता है फेसबुक! बचना मुश्किल

साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर तलाल हज बेकरी और टॉमी माइस्क (Talal Haj Bakry and Tommy Mysk) ने फोर्ब्स को दिए एक बयान में ये चेतावनी दी है कि 'फेसबुक हर समय एक्सेलेरोमीटर डेटा पढ़ता रहता है. यदि आप फेसबुक को अपनी लोकशन तक पहुंचने की अनुमति नहीं देते हैं, तब भी ऐप कभी भी आपकी सटीक लोकेशन का अनुमान लगा सकता है. अभी के लिए तो फेसबुक द्वारा एक्सेलेरोमीटर ट्रैकिंग को बंद करने का कोई तरीका नहीं है. एक तरीका ये जरूर हो सकता है कि आप ऐप को डिलीट करके फेसबुक की जासूसी को फिलहाल के लिए रोक सकते हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/3Gu9T2C

No comments:

Post a Comment